अभी तक आपने कई जहरीले पौधों और बीजों के बारे में सुना होगा। आज मैं आपको एक ऐसे बीज के बारे में बताने जा रहा हूँ जो भारत में बहुत भारी संख्या में पाया जाता है। जी हाँ , मैं बात कर रहा हूँ कनेर के बीज के बारे में, कनेर का बीज बहुत ही ज्यादा जहरीला होता है। वैज्ञानिकों का तो यहाँ तक मानना है कि कनेर के एक बीज के सेवन से इंसान की मौत हो सकती है। कनेर के बीज के ऊपर एक काफी कठोर पर्त होती है। जिसके कारण इसे बच्चे नहीं तोड़ पाते हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार, कनेर का जहर डाइगाक्सीन ड्रग की तरह होता है। डाइगाक्सीन दिल की धड़कन को बहुत तेजी से कम करता है। आपको बता दें कि कनेर का एक बीज डाइगाक्सीन की 100 टेबलेट्स के बराबर होता है।
कनेर का बीज पहले दिल की धड़कन को धीमा करता है और इसके बाद अचानक दिल की धड़कन को रोंक देता है। जिससे व्यक्ति की तुरंत मौत हो जाती है। गाँव में कनेर काफी संख्या में पाया जाता है। इसके बीजों से सावधान रहना चाहिए और हो सके तो बच्चों से दूर रखना चाहिए।
COMMENTS